स्मार्टबैंड की जगह स्मार्ट रिंग
टाइम देखने के अलावा हम हार्ट रेट सेंसर और स्लीपिंग एक्टिविटी जांचने के लिए स्मार्टबैंड और फिटनेस ट्रैकर का उपयोग करते हैं। लेकिन कई बार स्मार्ट बैंड को पहने रखना मुश्किल होता है। जिन लोगों को स्मार्ट बैंड से परेशानी है उनके लिये अब स्मार्ट रिंग बाज़ार में आ गई है। जानिये इसकी खासियतें ‘के स्मार्ट रिंग’ एक साधारण अंगूठी की तरह पहनी जा सकती है और इसमें बैटरी, एक्सक्लोमीटर और एनएफसी समेत कई फीचर दिए जाते हैं, जो उसे साधारण अंगूठी से अलग बनाती है। के स्मार्ट रिंग में एक्सलेरोमीटर सेंसर आपके स्टेप्स की जानकारी देता है। सभी स्मार्ट रिंग ब्लूटूथ से कनेक्ट होकर डाटा स्मार्टफोन तक पहुंचाती हैं।
हाल ही के दिनों में कई कंपनियों और स्टार्टअप ने एक आधुनिक डिजाइन तैयार करके दिखाया है, जिसमें एनएफसी चिप, ब्लूटूथ, छोटी बैटरी और अन्य फीचर मौजूद हैं। लेकिन इसमें मुख्य रूप से चार सेंसर होते हैं। इसके अलावा बैटरी और माइक्रोकंट्रोलर होते हैं, जो टाइटेनियम या हीरे जैसे दिखने वाली कार्बन कोटिंग के बीच बाहर की तरफ लगाई जाती है। इससे यूजर को किसी भी तरह की एलर्जी का सामना नहीं करना पड़ता है।
इंफ्रारेड ऑप्टिकल पल्स
- यह रक्तचाप की गिनती करता है
- 3डी एक्सलेरोमीटर: यह सेंसर गतिविधियों पर नजर रखता है
गिरोस्कोप: यह सेंसर गतिविधि और संतुलन का ध्यान रखती है
बॉडी टम्परेचर सेंसर: यह शरीर में होने वाले तापमान की जानकारी रखता है।